Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बाढ़ रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा अतिरिक्त पानी: अमरिंदर सिंह

बाढ़ रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा अतिरिक्त पानी: अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान को देने के आरोप को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि सतलुज और व्यास नदियों से सटे क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के लिए पानी उधर छोड़ा जा रहा है।

Reported by: PTI
Published : June 13, 2019 23:11 IST
amarinder singh
amarinder singh

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) के नेता सुखपाल सिंह खैरा के अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान को देने के आरोप को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि सतलुज और व्यास नदियों से सटे क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के लिए पानी उधर छोड़ा जा रहा है।

खैरा ने बुधवार को हरिके बैराज से पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा है जबकि गर्मी के मौसम में प्रदेश की नहरें सूखी हुई हैं।

आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 मई को आयोजित एक तकनीकी समिति की बैठक में ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसमें सभी भागीदार राज्यों ने हिस्सा लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement