नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत के करीब पहुंचते देख इन अप्रत्याशित नतीजों पर हैरानी जताई। उमर ने ट्वीट कर कहा, "ए तू, कर्नाटक?" (कर्नाटक, तुम भी?)। यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर दोस्त द्वारा मिले अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें कि रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर ली है। इसके साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न भी शुरू हो गया है। यह सीधे तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका है। उनकी रणनीति एक बार फिर फेल हो जाएगी और कांग्रेस पार्टी मात्र पंजाब, पुडुचेरी और मिजोरम में सिकुड़ कर रह जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव हार गए हैं।
कर्नाटक में बंपर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की झोली में एक और राज्य आ गया है। अब बीजेपी और उसके सहयोगियों की 21 राज्यों में सरकार बन गई है। 22 में से 16 राज्यों में बीजेपी की अपने दम पर सरकार चला रही है जबकि 6 राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ सत्ता में है। मतलब देश की करीब 70 फीसदी आबादी पर बीजेपी शासन कर रही है।
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत से नरेंद्र मोदी का कद बढ़ा और कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलनी शुरू हो गई। फरवरी में संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह महात्मा गांधी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने वाली गांधीजी की बात की तरफ इशारा करते हुए ये कहा था।