चुनाव आयोग ने राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों पर चुनाव को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया है। राज्य सभा की दो तिहाई सीटों पर 26 मार्च को मतदान होना था। लेकिन देश में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चुनावों को फिलहाल टाल दिया गया है। चुनाव आयोग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
17 राज्यों की कुल 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था, जिसके लिए चु्नाव की सारी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च थी। 26 मार्च को वोटिंग और नतीजे घोषित होने थे।
जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होना है वे इस तरह से है। महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडू की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम की 3-3, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड की 2-2 तथा मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की 1-1 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा।