Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया

आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन साढ़े सात करोड़ में खरीदी और लैंड यूज चेंज करा कर जमीन 58 करोड़ में डीएलएफ को बेच दी

Written by: India TV News Desk
Published on: January 07, 2019 11:17 IST
ED files case against Robert Vadra- India TV Hindi
ED files case against Robert Vadra

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में प्रवर्तन निदेशायल ने दस्तावेज देने के लिए गुरुग्राम की अथॉरिटी को पत्र लिखा है।

आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन साढ़े सात करोड़ में खरीदी और लैंड यूज चेंज करा कर जमीन 58 करोड़ में डीएलएफ को बेच दी थी। यह भी आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर लैंड यूज चेंज किया गया था।

इस मामले में स्टांप ड्यूटी को लेकर भी घोटाला किए जाने का आरोप है, यह घोटाला हरियाणा की पूर्व सरकार के दौरान हुआ है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा  हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। प्रवर्तन निदेशायल इस मामले में अब वाड्रा की कंपनी को नोटिस जारी करने जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement