Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. डूसू, जेएनयूएसयू चुनावों के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

डूसू, जेएनयूएसयू चुनावों के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भाजपा से, एनएसयूआई कांग्रेस से, ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) वामपंथी दलों से तथा छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) आम आदमी पार्टी से संबद्ध है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 06, 2018 7:15 IST
डूसू, जेएनयूएसयू चुनावों के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की
डूसू, जेएनयूएसयू चुनावों के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

नयी दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई और आइसा गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। डीयू में 12 सितंबर को चुनाव होने हैं। इस त्रिकोणिय चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई और आइसा-सीवाईएसएस गठबंधन के बीच मुकाबला होने वाला है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भाजपा से, एनएसयूआई कांग्रेस से, ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) वामपंथी दलों से तथा छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) आम आदमी पार्टी से संबद्ध है। वहीं, जेएनयू छात्र संघ के चुनाव में मुख्य मुकाबला आइएसा-एसएफआई-डीएसएफ-एआईएसएफ गठबंधन, एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच होना है। जेएनयू में मतदान 14 सितंबर को होना है।

मंगलवार को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी और प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए 24 नॉमिनेशन फाइल किए गए। इनमें से 7 स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज से हैं और 5 लॉ स्टूडेंट्स हैं। वाइस प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए 23 कैंडिडेट हैं।

सेक्रेटरी पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा 29 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल किए। जॉइंट सेक्रेटरी के लिए 25 कैंडिडेट्स ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। इस तरह 101 नॉमिनेशन फाइल किए गए। इनमें से कई कैंडिडेट्स ने चारों पोस्ट पर नॉमिनेशन किए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement