Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पुलवामा हमला: शिवसेना ने मोदी सरकार के रुख पर उठाया सवाल, कहा- चुनावों तक इंतजार न करें

पुलवामा हमला: शिवसेना ने मोदी सरकार के रुख पर उठाया सवाल, कहा- चुनावों तक इंतजार न करें

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कई नसीहतें दी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 21, 2019 12:50 IST
Shiv Sena questions Modi government's response to Pulwama attack | PTI File
Shiv Sena questions Modi government's response to Pulwama attack | PTI File

मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कई नसीहतें दी हैं। पार्टी ने पुलवामा आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जवाब देने के भाजपा शासित केंद्र सरकार के रुख पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना ने सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लोकसभा चुनाव तक इंतजार न करे। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित एक लेख में यह भी कहा गया कि मोदी सरकार हमले की निंदा करने के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों पर निर्भर न रहे।

शिवसेना ने कहा, ‘हमें समर्थन के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर देखने के बजाय खुद ही लड़ाई लड़नी होगी।’ पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है। पार्टी के मुताबिक यह लोकसभा चुनाव शुरू होने की निशानी है और सोशल मीडिया पर चल रहा यह युद्ध बंद होना चाहिए। पार्टी ने कहा, ‘सैनिकों की शहादत और आतंकवादी हमले चुनाव जीतने का हथकंडा बन चुके हैं। इस तरह देश दुश्मनों का सामना कैसे करेगा। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिर्फ बयानबाजी हो रही है। पहले आप जवाब दें और फिर बोलें।’

पार्टी ने कहा, ‘हम पठानकोट, उरी और अब पुलवामा हमले के बाद से ही चेतावनी दे रहे हैं। हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस और ईरान ने जो कहा है उसी को लेकर हम अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।’ पार्टी ने कहा कि श्रीलंका ने लिट्टे समस्या खत्म की और दुनिया ने उसकी तारीफ की। इसी तरह अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और दुनिया ने उसके साहस की सराहना की। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा और शिवसेना ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement