नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान टुकड़े-टुकड़े गैंग पर हमला किया और पूछा कि क्या ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार है। प्रताप सारंगी लोकसभा में सरकार की तरफ से राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे।
प्रताप सारंगी ने कहा जो लोग कहते हैं कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी, और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरू जिंदाबाद, क्या ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार है?
आरोप है कि फरवरी 2016 में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे और देशभर में इस नारेबाजी का विरोध हुआ था। नारेबाजी के लगभग 4 दिन बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र यूनियन अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके सहयोगी उमर खालिद को हिरासत में लिया गया था।