चेन्नई: तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके के विधायक एस. कथावारायण का शुक्रवार को चेन्नई में निधन हो गया। कथावायारण 58 साल के थे। पिछले 2 दिनों में पार्टी के 2 विधायकों का निधन हो गया है जिसे उसके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के वेल्लोर जिले की गुडियातम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कथावारायण ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था।
घटकर 98 रह गए डीएमके के विधायक
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कथावारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कथावारायण के निधन से एक दिन पहले पार्टी विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीपी सामी का चेन्नई में ही गुरुवार को निधन हो गया था। स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘सामी और कथावारायण को खोना मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है।’ विधायकों के निधन के कारण 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में द्रमुक के विधायकों की संख्या कम होकर 98 रह गई है।
स्टालिन ने विधायक को किया याद
कथावारायण को लोकसभा चुनाव के साथ 22 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में पिछले साल विधानसभा में चुना गया था। स्टालिन ने कथावारायण द्वारा निभाई गई विभिन्न जिम्मेदारियों का जिक्र किया। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ‘कथावारायण को उपचुनाव में सभी का समर्थन मिला।’ पुरोहित ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’