नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर में ISIS और पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले युवाओं का बचाव किया है। फारुक़ अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के नौजवानों में गुस्सा है और वो ISIS और पाकिस्तान के झंडे लहरा कर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हैं। फारुक़ ने कहा कि इन नौजवानों में अपने गुस्से के इज़हार के लिए कोई और रास्ता नहीं है और युवा ये झंडे लहराकर देश तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा मुफ्ती साहब की सरकार नहीं सोच रही है कि कैसे 90 के दशक के हालात बनने से रोके जाएं। आजकल का युवा पढ़ा लिखा है और वो हथियार उठाने को तैयार है।
फारुख अब्दुल्ला का बयान आने से कुछ घंटे पहले ही श्रीनगर में ISIS के झंडे फहराए गए थे।