नई दिल्ली: ललित मोदी को मदद को लेकर सुषमा स्वराज पर गरमाई सियासत के बाद उनके वकील महमूद आब्दी मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि ललित मोदी पर लग रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। पूरे मामले पर दिन पर दिन ललित मोदी, सुषमा स्वराज और भाजपा पर विरोधियों के हमले तेज होते जा रहे हैं। विवाद पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, 'इस विवाद पर पीएम और एफएम (फाईनेन्स मिनिस्टर) को सफाई देनी चाहिए, वो चुप क्यों हैं ?'
भगोड़े नहीं ललित मोदी
साथ ही आब्दी ने ललित मोदी को भगोड़ा कहे जाने पर आपत्ती जताई और कहा कि, कभी भी भारत की किसी भी कोर्ट ने ललित मोदी को भगोड़ा घोषित नहीं किया है। वह लंदन में पूरे नियम कानून के तहत रह रहे हैं इसलिए इस शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। महमूद आब्दी यह भी कहा कि इंटरपोल ने मोदी के खिलाफ कभी भी ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया है।
महमूद आब्दी का विरोधियों पर पलट वार
आब्दी ने दावा किया कि यूपीए सरकार हमेशा ललित मोदी के पीछे पड़ी थी। यूपीए सरकार के तीन मंत्री पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और शशि थरूर पर ललित मोदी को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि, "ए राजा और जमाई राजा जिनके पास हैं... उन्हें सुषमा स्वराज के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए" आब्दी ने ने दावा किया कि आईपीएल में कोच्ची टीम के खुलासे के बाद से ललित मोदी को निशाने पर लिया जा रहा है..."