बांदा: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को यहां कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का संभावित महागठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का देश से सूपड़ा साफ करने में कामयाब होगा।
बदायूं से सपा सांसद धर्मेद्र ने रविवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बांदा आए हुए थे। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संसद में अविश्वास प्रस्ताव की जीत से भले ही गदगद हो, लेकिन सपा-बसपा और अन्य विपक्षी दलों का संभावित महागठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में उसका सूपड़ा साफ करने में कामयाब होगा।"
उन्होंने कहा, "किसान रेडियो में सिर्फ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुनते आ रहे हैं, किसान 'अपने मन की बात' अब तक नहीं कह पाए हैं। बुंदेलखंड के वाशिंदे मुफलिसी और कर्ज-मर्ज से जूझते आए हैं, कर्ज माफी का समुचित फायदा भी उन्हें नहीं मिला है।"
यादव ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री रोजगार और विकास के गलत आंकड़े संसद में पेश कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं, जिसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें मिलेगा।"