Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. देवगौड़ा ने गठबंधन सरकार गिरने पर कांग्रेस पर फिर साधा निशाना

देवगौड़ा ने गठबंधन सरकार गिरने पर कांग्रेस पर फिर साधा निशाना

कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए जद(एस) के वरिष्ठ नेता एडी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी ने सरकार चलाने में गठबंधन सहयोगी की ओर से ‘‘परेशानियां’’ खड़ी किए जाने की बात कही थी और रोते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी।

Reported by: Bhasha
Published : August 23, 2019 19:17 IST
HD Dewegowda
Image Source : PTI (FILE) पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

बेंगलुरुकांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए जद(एस) के वरिष्ठ नेता एडी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी ने सरकार चलाने में गठबंधन सहयोगी की ओर से ‘‘परेशानियां’’ खड़ी किए जाने की बात कही थी और रोते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इतने दिनों तक ‘‘दर्द को सह रहे’’ थे। देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने कुमारस्वामी को धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की एकता के वृहद हित में इस्तीफा ना देने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) जो भी कर रहे थे मैं उस तकलीफ को सह रहा था। अगर मैं इसके बारे में खुलकर बोलता तो ऐसा लगता कि सरकार गिरने के लिए देवेगौड़ा जिम्मेदार हैं। कुमारस्वामी रोए और कहा कि वह इस्तीफा दे देंगे।’’

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपने (मीडिया) और उन्होंने (कांग्रेस) जो परेशानी खड़ी की, उसके चलते कुमारस्वामी एक दिन घर आए और कहा कि वह इस्तीफा देंगे।’’ देवगौड़ा ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें कहा कि देश में स्थिति मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बनाम अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियां है, अगर हम अभी इस्तीफा देंगे तो वहां (दिल्ली में) शीर्ष स्तर पर खतरा हो सकता है तो वह इसका सामना करे।’’

देवगौडा पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया पर आरोप लगाए जिन्होंने एक महीने पहले गठबंधन सरकार गिरने के लिए देवगौड़ा को जिम्मेदार ठहराया था। इस बीच, कुमारस्वामी ने कहा कि यह वक्त सिद्दारमैया के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने का नहीं है और वह सही समय आने पर जवाब देंगे। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘उचित समय आने पर मैं निश्चित तौर पर हर बात का जवाब दूंगा।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail