बेंगलुरु: जद (एस) सुप्रीमो एच डी देव गौड़ा ने अपने बेटे और मु्ख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का बचाव करते हुए आज कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री पर बजट में स्थानीय स्तर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
देवगौड़ा ने कहा कि वह कुमारस्वामी से 1956 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों को किए गए आवंटनों के संबंध में विधानसभा में एक श्वेत पत्र लाने को कहेंगे।
उन्होंने बताया, “1956 से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई, सड़क, बिजली पर कितना खर्च हुआ है इसके लिए विधानसभा में दो या तीन दिन आंकड़ों के साथ चर्चा हो और इस मामले में एक श्वेत पत्र लाया जाए... इससे इस मामले में कुछ प्रकाश पड़ेगा।”
देवगौड़ा ने कहा, “मैं अपने बेटे से इस मामले पर चर्चा करने और विधानसभा में रिकॉर्ड पेश करने को कहूंगा कि किसके कार्यकाल में कितना काम हुआ। कम से कम इसके बाद तो आंख खुलेगी।”