नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायकों नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को इस मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों विधायकों को सिविल लाइंस पुलिस थाने में आने के लिए कहा गया है। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल DCP हरेंद्र कुमार सिंह ने दोनों विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि शकरपुर से विधायक नितिन त्यागी और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि 19 फरवरी की रात को सिविल लाइंस में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों ही विधायक मुख्य सचिव के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और उन्हें धमकी देने वालों में शामिल थे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उनसे मारपीट की। खान और जरवाल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।
विधायकों से पूछे जा सकते हैं ये सवाल:
- मुख्य सचिव के साथ मारपीट की नौबत क्यों आई?
- क्या मारपीट एक साजिश के तहत हुई थी?
- जब मारपीट हुई तब बीचबचाव की कोशिश क्यों नहीं की गई?
- क्या सीएम-डिप्टी सीएम ने मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की?
- आधी रात को मीटिंग बुलाने की क्या जरूरत आ गई थी?
- वहां मौजूद अन्य विधायक उस समय क्या कर रहे थे?