Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Delhi Riots पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब BJP ने बनाया ये प्लान

Delhi Riots पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब BJP ने बनाया ये प्लान

बीजेपी दिल्ली मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्सी ने IANS को बताया कि 'Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब बाजार में आने से पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है। दिल्ली के दंगों का पदार्फाश करने वाली इस किताब को जनता तक पहुंचाकर बीजेपी सबको नापाक साजिश से रूबरू कराएगी। सितंबर में किताब जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 27, 2020 15:52 IST
Delhi Riots 2020 book record booking BJP Plan । Delhi Riots पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब BJP - India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi Riots पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब BJP ने बनाया ये प्लान

नई दिल्ली. BJP ने दिल्ली दंगों पर आने वाली किताब 'Delhi Riots 2020: The Untold Story' को घर-घर बांटने की तैयारी की है। ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से छपाई से इनकार करने के बाद किताब को खासी ख्याति मिलने के कारण, इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है। ब्लूम्सबरी के हाथ खींच लेने से गरुड़ प्रकाशन की ओर से प्रकाशित होने वाली इस किताब की दो दिनों में 20 हजार लोगों ने प्री बुकिंग की है।

पढ़ें- लद्दाख को हिमाचल से नए रणनीतिक रास्ते के जरिए जोड़ने का काम तेज, सेना के लिए ये सड़क होगी बेहद महत्वपूर्ण

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता का कहना है, "भाजपा इस किताब को दिल्ली की जनता के बीच पहुंचाएगी। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर किताब बांटकर दिल्ली के दंगों का सच बताने की कोशिश करेंगे। मोनिका अरोड़ा, सोनाली चितलकर और प्रेरणा मल्होत्रा की लिखी इस पुस्तक में दिल्ली दंगों को एक सुनियोजित साजिश का परिणाम बताया गया है। फरवरी में हुए दंगों का किस तरह से कुछ लोगों ने तानाबाना बुना, इसको लेकर इस किताब में खुलासे किए गए हैं।"

पढ़ें- Coronavirus: क्या दिल्ली में फिर बढ़ रहे हैं केस?

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने किताब के प्रकाशन में रोड़े अटकाने वालों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब को जिन लोगों ने रोकने की कोशिश की थी, देश की जनता ने उन्हें 2 दिन में 20,000 कॉपी खरीद मुंहतोड़ जवाब दिया है। दिल्ली भाजपा इस पुस्तक को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।"

पढ़ें- अब यहां 2 सितंबर तक बढ़ाया गया lockdown

बीजेपी दिल्ली मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्सी ने IANS को बताया कि 'Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब बाजार में आने से पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है। दिल्ली के दंगों का पदार्फाश करने वाली इस किताब को जनता तक पहुंचाकर बीजेपी सबको नापाक साजिश से रूबरू कराएगी। सितंबर में किताब जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।

पढ़ें- जानिए कहां तक पहुंचा भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल?

बता दें कि 22 अगस्त को 'Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने विमोचन किया था। एक वर्ग की ओर से किताब का विरोध किए जाने पर ब्लूम्सबरी ने इसके प्रकाशन से उसी दिन हाथ खींच लिए थे। जिसके बाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर काफी हंगामा मचा। ब्लूम्सबरी के हटने के बाद गरुड़ प्रकाशन ने किताब प्रकाशित करने का फैसला किया। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement