Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कपिल मिश्रा ने महात्मा गांधी की मूर्ति को पहनाया मास्क, हिरासत में लिए गए

कपिल मिश्रा ने महात्मा गांधी की मूर्ति को पहनाया मास्क, हिरासत में लिए गए

वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पर्यावरण कोष का इस्तेमाल नहीं करने के विरोध में आप सरकार के पूर्व मंत्री...

Edited by: India TV News Desk
Updated : November 16, 2017 20:57 IST
mahatma gandhi
mahatma gandhi

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पर्यावरण कोष का इस्तेमाल नहीं करने के विरोध में आप सरकार के पूर्व मंत्री और एक अन्य विधायक ने आज महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहना दिया।

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा और शिअद भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सरदार पटेल मार्ग पर मदर टेरेसा क्रीसेंट के पास 11 मूर्ति पर गांधी की प्रतिमा और एक अन्य प्रतिमा को मास्क पहना दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया। विधायकों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।

सिरसा ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि केजरीवाल सरकार ने पर्यावरण उपकर के तौर पर 787 करोड़ रुपये वसूले लेकिन इस पर सिर्फ 93 लाख रुपये ही खर्च किए।

सिरसा ने कहा कि दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदारियों से भागने में लगे हैं। कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement