Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आप से रैली का स्थान बदलने का आग्रह किया था: दिल्ली पुलिस

आप से रैली का स्थान बदलने का आग्रह किया था: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप

IANS
Updated on: April 23, 2015 20:26 IST
आप से रैली का स्थान...- India TV Hindi
आप से रैली का स्थान बदलने का आग्रह किया था: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आयोजकों से आग्रह किया था कि वे अपनी रैली के स्थान को बदल दें।

बस्सी ने मीडिया को बताया, "हमने इस घटना से संबंधित एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।"

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "रैली में भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना के मद्देनजर हमने आयोजकों से रैली स्थल बदलकर रामलीला मैदान करने के लिए कहा था।"

बस्सी से जब गजेंद्र के डीएनए और विसरा सुरक्षित रखने के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "एक बार हमें पूरी जानकारी मिल जाए, फिर हम इसे आपसे साझा करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि जितनी जल्दी संभव हो सके, हम इस मामले की तह तक पहुंचें। जांच अभी जारी है।"

राजस्थान के दौसा निवासी किसान गजेंद्र सिंह ने बुधवार को दिल्ली स्थित जंतर मंतर के पास एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। वह भूमि अधिग्रहण विधयेक के खिलाफ आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल होने आया था।

गजेंद्र की 80 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है और पिता ने उसे घर से निकाल लिया, जिस कारण वह काफी तनाव में था।

गजेंद्र को घटना के तुरंत बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement