नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा कि इस साल पूरे शहर में 14 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए वह शहर के सभी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम 2,000 पौधे लगाने की अपील करेगी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री आसिम अहमद खान ने कहा कि आप सरकार अगले महीने शहर में वायु प्रदूषण के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू करेगी।
अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एमसीडी, डीडीए, एनडीएमसी, दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत दिल्ली को हरा-भरा बनाने से जुड़ी एजेंसियों की बैठक सोमवार को बुलाई गई है।