Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जन आक्रोश रैली में गरजे राहुल, कहा- 'भ्रष्टाचार पर मोदी खामोश, अब नौजवानों को उन पर विश्वास नहीं रहा'

जन आक्रोश रैली में गरजे राहुल, कहा- 'भ्रष्टाचार पर मोदी खामोश, अब नौजवानों को उन पर विश्वास नहीं रहा'

राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार चार जज बाहर आकर न्याय मांगते हैं और नरेंद्र मोदी जी चुप रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी संस्थाओं में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं...

Edited by: India TV News Desk
Updated : April 29, 2018 13:38 IST
congress president rahul gandhi
congress president rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि नौजवानों को अब मोदी की बातों पर विश्वास नहीं रहा। पार्टी की 'जन आक्रोश' रैली में राहुल ने कहा, ''देश में सब गुस्से में हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण करते हैं। जहां जाते हैं वहां वादे करते हैं। उनकी बातों में सच्चाई नहीं होती।''

राहुल ने कहा, '' भारत एक धार्मिक देश है। देश की जनता सिर्फ सत्य के सामने सिर झुकती है।'' उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में एक तरफ बी एस येदियुरप्पा खड़े हैं जो जेल जा चुके हैं। दूसरी तरफ भी ऐसे लोग हैं। बीच में मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं। लोगों को उनकी बातों पर यकीन नहीं होता।''

रेल मंत्री पीयूष गोयल का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, ''पहली बार एक बिजली मंत्री एक बिजली कम्पनी को अपनी कम्पनी को बेचता है और मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।" उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार ने नीरव मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मोदी जी पेरिस जाकर राफेल सौदे के कॉन्ट्रैक्ट बदल देते हैं। सेना कहती है कि हमारे पास नहीं है और मोदी जी अपने उद्योगपति मित्र को कांट्रेक्ट देते हैं।" उन्होंने कहा, ''अमित शाह का पुत्र 50 हजार रुपये के कारोबार को तीन महीने में 80 करोड़ रूपये के कारोबार में बदल देता है और मोदी जी एक शब्द नहीं बोलते।''

राहुल ने कहा कि पहली बार चार जज बाहर आकर न्याय मांगते हैं और नरेंद्र मोदी जी चुप रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी संस्थाओं में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं। हर मंत्री का ओएसडी आरएसएस का व्यक्ति है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement