Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- बेंगलुरू से लौटकर नालों की सफाई शुरू करवाएं

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- बेंगलुरू से लौटकर नालों की सफाई शुरू करवाएं

मीडिया में आई खबरों के हवाले से मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली लौट आना चाहिए क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है...

Reported by: Bhasha
Published : June 25, 2018 18:11 IST
manoj tiwari
manoj tiwari

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी लौट आएं और मानसून शुरू होने से पहले नालों से गाद निकालने का काम ठीक तरह से करवाएं।

मीडिया में आई खबरों के हवाले से उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली लौट आना चाहिए क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। तिवारी ने कहा, ‘‘चूंकि आपको (केजरीवाल) चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है तो आपको जल्द से जल्द दिल्ली लौट आना चाहिए और काम शुरू करवाना चाहिए।’’

उन्होंने इसमें लिखा है, ‘‘मैं आपका ध्यान नालों से गाद निकालने के काम की ओर दिलाना चाहता हूं, यह काम लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। अगले हफ्ते दिल्ली में मानसून दस्तक देने वाला है, ऐसे में दिल्ली सरकार का इस ओर तुरंत ध्यान देना जरूरी है ताकि नाले साफ हों और लोगों को जलभराव की समस्या का सामना का नहीं करना पड़े।’’

बता दें कि केजरीवाल 10 दिन का प्राकृतिक चिकित्सा का उपचार करवाने पिछले हफ्ते बेंगलुरू के लिए रवाना हुए थे। उप राज्यपाल कार्यालय में नौ दिन के धरने के बाद उनका रक्त शर्करा का स्तर बढ़ गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement