Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली के एलजी हाउस में 'आप' का धरना, कई एंबुलेंस और डॉक्टर बुलाये गये

दिल्ली के एलजी हाउस में 'आप' का धरना, कई एंबुलेंस और डॉक्टर बुलाये गये

दिल्ली में एलजी हाउस के बाहर हलचल बढ़ गई है। इस वक्त एलजी हाउस के बाहर कई एंबुलेंस पहुंची हैं और भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है। एलजी हाउस के वेटिंग रूम में ही केजरीवाल और उनके मंत्री पिछले 5 दिन से धरने पर बैठे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 15, 2018 14:33 IST
दिल्ली के एलजी हाउस में 'आप' का धरना, कई एंबुलेंस और डॉक्टर बुलाये गये
दिल्ली के एलजी हाउस में 'आप' का धरना, कई एंबुलेंस और डॉक्टर बुलाये गये

नई दिल्ली: दिल्ली में एलजी हाउस के बाहर हलचल बढ़ गई है। इस वक्त एलजी हाउस के बाहर कई एंबुलेंस पहुंची हैं और भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है। एलजी हाउस के वेटिंग रूम में ही अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पिछले 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। केजरीवाल के दो मंत्री सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया दो दिन से अनशन भी कर रहे हैं। खबर है कि केजरीवाल के मंत्रियों का अनशन आज टूट सकता है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें जबरन निकालने की योजना क्‍यों बन रही है? हमें सिर्फ 4 दिन हुए हैं। अनशन पर बैठे सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बिल्‍कुल फिट हैं और वे दिल्‍ली के लोगों के लिए लड़ रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी ने आरोप लगाया था कि सोमवार सुबह से उपराज्यपाल सचिवालय में धरने पर बैठे मंत्रियों के परिजनों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुनीता केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि कैदियों को भी अपने परिजनों से मिलने की अनुमति होती है। मुख्यमंत्री की पत्नी के अनुसार, वह, उनकी सास, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की पत्नी अपने परिजनों से मिलने उपराज्यपाल सचिवालय गयी थीं , लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गयी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय एलजी सर, क्या हम चार महिलाएं मुख्यमंत्री की मां और पत्नी, उपमुख्यमंत्री की पत्नी और सत्येन्द्र जैन की पत्नी आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं कि आप हमें अपने घर तक जाने वाली सड़क पर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं? कृपया हस्तक्षेप करें। कृपया सभी से इतना खतरा महसूस न करें।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय, हमने देर तक इंतजार किया लेकिन हमें अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं मिली। कैदियों को भी अपने परिवार से मिलने की अनुमति होती है। एलजी कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों के परिजन उपराज्यपाल कार्यालय से बाहर उनसे मुलाकात कर सकते हैं क्योंकि ऐसी मुलाकातों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछले चार दिनों से और मनीष सिसोदिया तीन दिनों से अनिश्तिकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इस बीच गुरुवार को एलजी ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की। इधर, सीएम केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना भी जारी है।

आम आदमी पार्टी के बाग़ी विधायक कपिल मिश्रा भी बीजेपी विधायकों के साथ हैं। गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में बीजेपी विधायकों ने 40 फीट लंबा बैनर लहराया। बैनर में लिखा था कि दिल्ली सचिवालय में कोई हड़ताल नहीं है, दिल्ली के सीएम छुट्टी पर हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement