Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केरल बाढ़: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, लोगों को बचाने में हमारे जवानों ने कोई कसर नहीं छोड़ी

केरल बाढ़: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, लोगों को बचाने में हमारे जवानों ने कोई कसर नहीं छोड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बलों के जवानों की तारीफ की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 26, 2018 13:04 IST
Defence forces are heroes of Kerala, says PM Modi in Mann Ki Baat- India TV Hindi
Defence forces are heroes of Kerala, says PM Modi in Mann Ki Baat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में केरल की बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बलों के जवानों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि केरल में चल रहे बचाव कार्य के नायक सशस्त्र बलों के जवान हैं जिन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले किसानों के लिए मॉनसून नई उम्मीदें लेकर आता है। भीषण गर्मी से झुलसते पेड़-पौधे, सूखे जलाशयोँ को यह राहत देता है लेकिन कभी-कभी यह अतिवृष्टि और विनाशकारी बाढ़ भी लाता है।

‘केरल की बाढ़ ने जीन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया’

उन्होंने कहा कि प्रकृति की ऐसी स्थिति बनी है कि कुछ जगहों में दूसरी जगहों से अधिक बारिश हुई और इसे हम सब लोगों ने देखा है । उन्होंने कहा कि केरल में भीषण बाढ़ ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। आज इन कठिन परिस्थितियों में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को गंवाया है । मोदी ने कहा, ‘जीवन की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन मैं शोक-संतप्त परिवारों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि सवा-सौ करोड़ भारतीय दुःख की इस घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ जो जाएं।’

‘केरल के फिर से उठ खड़ा होने पर पूरा भरोसा’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य के लोगों के जज़्बे और अदम्य साहस के बल पर केरल शीघ्र ही फिर से उठ खड़ा होगा।’  उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सशस्त्र बलों के जवान केरल में चल रहे बचाव कार्य के नायक हैं। उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वायु सेना हो, नौसेना हो, थलसेना हो, BSF, CISF, RAF, हर किसी ने राहत और बचाव अभियान में महती भूमिका निभाई है। मोदी ने कहा कि आपदायें अपने पीछे जिस प्रकार की बर्बादी छोड़ जाती हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन आपदाओं के समय मानवता के भी दर्शन हमें देखने को मिलते हैं। कच्छ से कामरूप तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई अपने-अपने स्तर पर कुछ-न-कुछ कर रहा है ताकि जहां भी आपत्ति आई हो, वहां जन-जीवन फिर से सामान्य हो सके।


‘NDRF ने बेहद उम्दा काम किया है’
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आपदा की इस घड़ी में सहयोग के लिसे सभी आय वर्ग और हर कार्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के योगदान की सराहना की। मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जांबाजों के कठिन परिश्रम का भी विशेष उल्लेख करना चाहते हैं। संकट के इस क्षण में उन्होंने बहुत ही उम्दा काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल ही ओणम का पर्व था, हम प्रार्थना करेंगे कि ओणम का पर्व देश को और ख़ासकर केरल को शक्ति दे ताकि वो इस आपदा से जल्द से जल्द उबरें और केरल की विकास यात्रा को अधिक गति मिले। उल्लेखनीय है कि केरल में आई भयंकर बाढ़ के कारण अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत की खबर है और सम्पत्ति, मकान और मवेशियों का भी भारी नुकसान हुआ है।
वीडियो: जानें, मन की बात में क्या कहा पीएम मोदी ने

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement