Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजस्थान में CM पद पर फंसा पेंच! अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली तलब

राजस्थान में CM पद पर फंसा पेंच! अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली तलब

कांग्रेस नेता ने बताया, यह सच है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध है। राहुल गांधी कल बैठक कर रहे हैं। इसमें राहुल जी को नवनिर्वाचित विधायकों की राय से अवगत कराया जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2018 22:50 IST
sachin pilot and ashok gehlot- India TV Hindi
sachin pilot and ashok gehlot

नई दिल्ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री को लेकर अंतिम निर्णय हो सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कथित खींचतान के बीच गांधी यह बैठक करने जा रहे हैं। अंतिम निर्णय अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है, जिन्होंने दोनों नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया है।

कांग्रेस नेता ने बताया, ''यह सच है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध है। राहुल गांधी कल बैठक कर रहे हैं। इसमें राहुल जी को नवनिर्वाचित विधायकों की राय से अवगत कराया जाएगा। इसी बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होने की प्रबल संभावना है।''

इस बीच, ऐसी खबरें हैं कि पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ नेता के.सी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और चारों सह-प्रभारी सचिव बुधवार देर रात दिल्ली पहुंच रहे हैं।

इससे पहले, जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने बुधवार शाम राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करने का अधिकार दिया गया।

राज्य विधानसभा चुनाव में 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement