Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दलित भाजपा को वोट ना देने के लिए आंबेडकर के नाम पर लेंगे शपथ: जिग्नेश मेवानी

दलित भाजपा को वोट ना देने के लिए आंबेडकर के नाम पर लेंगे शपथ: जिग्नेश मेवानी

भाजपा शासित राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होंगे...

Reported by: Bhasha
Updated on: May 29, 2018 19:25 IST
Dalit leader and Gujarat MLA Jignesh Mewani- India TV Hindi
Dalit leader and Gujarat MLA Jignesh Mewani

नागपुर: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज कहा कि दलित एक अभियान के तहत राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने के लिए आंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे और यह अभियान आगे महाराष्ट्र में भी जारी रहेगा। दलित नेता ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा दल सभी आगामी चुनावों में दलित वोटों के लिए ‘‘लालायित’’ रहेगा लेकिन वे उसे कभी नहीं मिलेंगे।

उन्होंने रिपब्लिकन यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘मानवाधिकार परिषद’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि दलित वोट भाजपा को ना मिलें। हम दलितों को भाजपा को वोट ना देने की शपथ दिलाएंगे। कम से कम एक लाख दलित बी आर आंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे। महाराष्ट्र के सभी जिलों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।’’

भाजपा शासित राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होंगे। मेवानी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह संविधान विरोधी, फासीवादी है और मनुस्मृति में आस्था रखती है। मनुस्मृति हिंदू कानून की प्राचीन किताब है जिसे उदारवादी लोग जातिवादी करार देते हैं।

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें सदी का ‘‘सबसे बड़ा झूठा’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदी के सबसे बड़े झूठे हैं। उन्होंने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियों के सृजन का वादा किया था। लेकिन सत्ता में चार साल पूरे करने के बाद आठ लाख नौकरियों का भी सृजन नहीं किया।’’

मेवानी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘कम से कम एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्याथी परिषद), आरएसएस और भाजपा के बेरोजगार कार्यकर्ताओं को नौकरी दे दें।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement