Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है: शिवसेना

राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है: शिवसेना

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है।

Reported by: Bhasha
Published on: December 17, 2019 14:26 IST
राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है: शिवसेना- India TV Hindi
राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है: शिवसेना

नागपुर: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि दुनियाभर में बसे भारतीयों की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के भीतर भव्य राम मंदिर बनेगा। शाह के इस बयान पर राउत ने महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह ने यह सही कहा है कि आसमान छूता राम मंदिर बनेगा। लेकिन मंदिर की नींव रखने का काम शिवसेना ने किया था।’’ 

यह पूछने पर कि क्या इसका मतलब है कि राम मंदिर के लिए श्रेय भाजपा को जाता है, राउत ने कहा, ‘‘नहीं, इसका श्रेय लाखों, करोड़ों कार सेवकों को जाता है जिसमें विहिप, साधु, संत, भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। श्रेय किसी एक दल को नहीं बल्कि सबको जाता है।’’ 

इस बीच, राज्य विधानसभा के यहां जारी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, भाजपा विधायक फ्लेक्स बोर्ड के साथ आज विधानसभा तक पहुंचे जिन पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी। 

एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा ‘‘अब वह ‘सामना’ पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन सत्ता में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लगातार कहते थे कि वह मराठी प्रकाशन नहीं पढ़ते।’’ राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘सत्ता में रहते हुए अगर वे ‘सामना’ पढ़ते तो शायद सत्ता में बने रहते।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement