Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के लिए कहा। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों और रोजगार के मुद्दे को लेकर पार्टी के सांसदों ने पिछले 4 सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 07, 2018 13:39 IST
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों पर प्रधानमंत्री चुप हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल एक बड़ा घोटाला है, लेकिन पीएम मोदी इसपर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने राफेल, किसान और रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सांसदों से कहा कि इन मुद्दों पर वे मोदी सरकार से सवाल पूछें।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के लिए कहा। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों और रोजगार के मुद्दे को लेकर पार्टी के सांसदों ने पिछले 4 सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी इसी तरह सरकार के सामने लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और 2019 में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी।

संसद के मानसून सत्र में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया है। इससे पहले अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर भ्रष्‍टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा था। हालांकि तब पीएम मोदी ने राहुल को करारा जवाब दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement