Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट मीटिंग में भी अमल में लाई गई सोशल डिस्टैंसिंग

कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट मीटिंग में भी अमल में लाई गई सोशल डिस्टैंसिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग को पूरी तरह अमल में लाने की अपील की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 25, 2020 12:15 IST
Coronavirus Updates, Coronavirus Updates Social Distancing, Social Distancing- India TV Hindi
कोरोना वायरस: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी अमल में लाई गई सोशल डिस्टैंसिंग | Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग को पूरी तरह अमल में लाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना वायरस से प्रभावी रूप से लड़ने का केवल यही एक तरीका है। इसी कड़ी में दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी सोशल डिस्टैंसिंग पर अमल किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाध सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

रखा गया उचित दूरी का ध्यान

केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के दौरान 2 लोगों के बीच उचित दूरी का ध्यान रखा गया था। इस बैठक की तस्वीर बताती है कि कोरोना वायरस से लड़ाई में यह तरीका कितना महत्वपूर्ण है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। 


जारी रहेंगी आवश्यक सेवाएं
गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी और सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा संकट पर राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आपका घर से बाहर एक कदम कोरोना वायरस को घर में लाने का रास्ता बनाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement