Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ...तो राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवार पर बन सकती है सहमति: शरद यादव

...तो राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवार पर बन सकती है सहमति: शरद यादव

जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने संकेत दिया है कि अगर बीजेपी कट्टर हिंदूवादी विचार वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो विपक्षी दल अपना प्रत्याशी उतारेंगे।

Bhasha
Published : June 04, 2017 12:29 IST
Sharad Yadav | PTI File Photo
Sharad Yadav | PTI File Photo

नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने संकेत दिया है कि अगर बीजेपी कट्टर हिंदूवादी विचार वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो विपक्षी दल अपना प्रत्याशी उतारेंगे। अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेसनीत विपक्ष के उतरने की स्थिति में शरद यादव को भी उम्मीदवारी का संभावित दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा प्रस्तावित नाम संविधान में भरोसा रखने वाला और संवैधानिक शुचिता से जुड़ा हो तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के नाम पर आम-सहमति बन सकती है।

राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने कहा, ‘अगर वे ऐसे नाम का प्रस्ताव रखते हैं जो संविधान में भरोसा रखता है, जो संविधान की शुचिता को समझता है, उसे मानता है तो आम-सहमति बन सकती है। हम बात करेंगे।’ जब इस बारे में विस्तार से पूछा गया तो यादव ने लव जिहाद और घर वापसी जैसे मुद्दों की बात की जिनसे हिंदूवादी संगठनों का नाम जुड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि ये संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके 3 साल के शासन में उन्होंने लव जिहाद जैसी संविधान से बाहर की चीजें की हैं। संविधान में यह कहां लिखा है? हमारा संविधान तो वयस्कों को जाति और धर्म से परे उनकी पसंद से शादी की इजाजत देता है।’

यादव ने कहा, ‘उन्होंने इस सोच पर हमला किया। वे जाति के बंधनों को हटाने के लिए कुछ नहीं करते बल्कि घर वापसी कराते हैं। विपक्षी दल ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो संविधान में भरोसा रखता हो।’ विपक्षी दल राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारने पर बातचीत कर रहे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में भोज दिया था जिसमें वामदल, सपा, बसपा, राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू समेत 17 दलों ने भाग लिया था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों से सलाह मशविरा करने के बाद राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार पर विपक्षी दलों से बात करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement