Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया: गिरिराज सिंह

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया: गिरिराज सिंह

सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद वर्ष 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड रुपये की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है। अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 21, 2018 6:44 IST
कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया: गिरिराज सिंह- India TV Hindi
कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया: गिरिराज सिंह

रांची: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया पर उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया। राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये।

उन्होंने कहा जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘खादी सिर्फ परिधान नहीं है अपितु वह एक विचार है। यदि आप एक खादी का उत्पाद खरीदते हैं तो उससे एक घर में दिया जलता है क्योंकि इस खरीद का पैसा सीधे किसी गरीब, बुनकर, कारीगर अथवा हस्तशिल्पी के घर जाता है।’’

सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद वर्ष 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड रुपये की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है। अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं। 

गिरिराज सिंह ने कहा ‘‘आने वाले समय में गौ माता एवं मांएं मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी।’’ उन्होंने कहा कि गोमूत्र खाद दस रुपये प्रति लीटर एवं गोबर से बनी खाद पांच रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एक शोध दल ने पाया है कि गोबर के लेप से पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से बचा जा सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement