नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम कर रही है। अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर एक डीएसपी देवेंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा था ''अब निश्चित रूप से यह सवाल उठेगा कि भीषण पुलवामा घटना के पीछे असली अपराधी कौन थे, इस पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है।''
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और संबित पात्रा ने कहा ''3 दिन पहले अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख पर ताना मारा था और उन्हें बातें कम और काम ज्यादा करने की नसीहत दी थी। और दूसरी तरफ उनकी पार्टी पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है, ऐसा क्यों?'' संबित पात्रा ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तो कांग्रेस पार्टी ने सेना और प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर भी भरोसा नहीं जताया था और उसके सबूत मांगे थे।
संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा, ''अगर आपके मन में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कोई आशंका है, हमारी सेना या हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियों पर कोई शक है तो कैमरे पर आकर इसे स्वीकारें।''
संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पाकिस्तान को क्लीन चिट क्यों देना चाहते हो? संबित पात्रा ने कहा कि 26/11 आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने ऐसा ही किया था और सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह को भेजकर 26/11 हमले के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का नाम लेने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस ने मोदी जी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था। हिंदू जिन्ना, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकी सिद्ध करना है। राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिंदुओं से डर है।''
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए डीसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी देवेंदर सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था ''पुलवामा हमले में हमारे 42 जवानो की मौत हुई, वो आरडीएक्स कहां से आया हमने कई बार पूछा, लेकर कौन आया हमने कई बार पूछा, इतनी सिक्योरिटी के बावजूद कैसे आया कई बार पूछा, वो कार कैसे आई हमने कई बार पूछा, न मोदी जी ने और न ही शाह जी और न ही राजनाथ जी ने जबाव दिया। अब यह सामने आया है कि यही डिप्टी एसपी देवेंदर सिंह उस समय पुलवामा में तैनात था, तो क्या देवेंदर सिंह एक मोहरा है या षडयंत्र का सूत्रधार है, इसकी गहन जांच की जरूरत है। क्या देवेंदर सिंह के तार जम्मू कश्मीर प्रसाशन में या दिल्ली के प्रसाशन में किसी व्यक्ति या समूह से जुड़े तो नहीं जो भारत के खिलाफ सत्ता में बैठकर षडयंत्र कर रहे हों, इसलिए हम मांग करते हैं कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री जांच कर देश को बताएं।''