Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विपक्षी दलों के साथ राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस

विपक्षी दलों के साथ राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस

अप्रैल 2020 में हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही उपसभापति का पद खाली है। अब इस पद के लिए 14 सितंबर को चुनाव होगा।

Written by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Updated : September 08, 2020 17:48 IST
Congress to field candidate for the deputy chairman election in the Rajya Sabha । अब इस महत्वपूर्ण च
Image Source : PTI Congress to field candidate for the deputy chairman election in the Rajya Sabha । अब इस महत्वपूर्ण चुनाव में प्रत्याशी उतारने जा रही है कांग्रेस, 'संकटमोचक' अहमद पटेल को सौंपा महत्वपूर्ण काम

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में विपक्ष की तरफ से प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। प्रत्याशी उतारने से पहले कांग्रेस पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत कर समर्थन जुटाने के लिए कहा है। राज्यसभा का उपसभापति पद अप्रैल 2020 के बाद से खाली पड़ा है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीएमके नेता तिरुचि शिवा के नाम पर कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों की सहमति बन चुकी है और जल्द ही उनके नाम का ऐलान हो सकता है। 

पढ़ें- अफवाह ने ले ली पूड़ी-सब्जी बेचने वाले की जान, सपा ने लगाया बजरंग दल पर आरोप

अप्रैल 2020 में हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही उपसभापति का पद खाली है। अब इस पद के लिए 14 सितंबर को चुनाव होगा। पिछले चुनाव में बीके हरिप्रसाद विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार थे, उन्हें टीएमसी, डीएमके, लेफ्ट पार्टियों,  समाजवादी पार्टी, बसपा और एनसीपी का समर्थन हासिल था। 

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: Week End पर होने वाले lockdown को लेकर योगी सरकार ने अब लिया ये फैसला

244 सदस्यों वाली राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 था लेकिन कई सदस्यों के अनुपस्थित होने के कारण ये आंकड़ा घटकर 119 पर आ गया। जिस वजह से कांग्रेस पार्टी के बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोट मिले जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिल पाए।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भेजा गया प्रयागराज

विपक्षी दलों को आखिरी समय तब झटका लगा, जब आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव का बहिष्कार कर दिया गया। इस बार भी कांग्रेस के सामने यही चुनौती होगी कि क्या वो सभी विपक्षी दलों और क्षेत्रिय पार्टियों को अपने साथ लेकर आ पाएगी या फिर पिछली बार की तरह की उसके प्रयास पूरी तरह बेकार साबित होंगे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement