Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा किया पेश, गवर्नर से की विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा किया पेश, गवर्नर से की विशेष सत्र बुलाने की मांग

मौजूदा समय में मणिपुर विधानसभा में 49 सदस्य हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के पास अब 23 विधायक बचे हैं, भाजपा गठबंधन के 23 विधायकों में 18 भाजपा के है, 4 एनपीएफ से और एक विधायक एलजेएसपी का है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 18, 2020 19:49 IST
Congress stakes claim to form government in Manipur, writes...- India TV Hindi
Image Source : ANI Congress stakes claim to form government in Manipur, writes to Governor for special Assembly session

इंफाल। कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है और राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है ताकि बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट करवाया जा सके। बुधवार को ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए और नेशनल पीपल्स पार्टी के 4, एक एनसीपी और एक निर्दलीय विधायक ने भी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर है। इस घटनाक्रम के बाद मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी सरकार अल्पमत में आ गई है और मौका देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। 

मणिपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है ताकी सरकार के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव लाया जा सके और अपनी सरकार बनाने के लिए बहुतम साबित किया जा सके। 

मौजूदा समय में मणिपुर विधानसभा में 49 सदस्य हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के पास अब 23 विधायक बचे हैं, भाजपा गठबंधन के 23 विधायकों में 18 भाजपा के है, 4 एनपीएफ से और एक विधायक एलजेएसपी का है। 

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास खुद के 20 विधायक हैं, कांग्रेस को अब एनपीपी के 4, एक निर्दलीय और एक टीएमसी के विधायक का भी समर्थन प्राप्त है, कांग्रेस का संख्याबल मौजूदा समय में 26 नजर आ रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement