नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने हार के बावजूद पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करके विपक्षी दलों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 2019 चुनावों में BJP को पटखनी देने के लिए सलाह दी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलाव लाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकसाथ लाना चाहिए।
गुजरात चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस से मात खाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगले आम चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों व क्षेत्रीय मुद्दों की भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन हम समाज के सभी तबकों को न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं, तो यही भाजपा इसे तुष्टीकरण कहती है। हम सभी तबकों व सभी लोगों से बात करके ही एक मजबूत भारत बना सकते हैं।’
अखिलेश ने कहा कि जब किसान कष्ट में व युवा बेरोजगार रहेंगे तो देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘चुनाव मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए। साल 2019 में किसानों की समस्याएं व युवाओं की बेरोजगारी मुद्दे हैं, आप बदलाव देखेंगे।’ आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है। इस तरह से बीजेपी अब देश के 19 राज्यों में सत्ता में है, जिसमें से 14 राज्यों में पार्टी का CM है जबकि अन्य 5 राज्यो में वह सरकार में है।