Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की दूसरे चरण की लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की दूसरे चरण की लिस्ट

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है।

Edited by: India TV News Desk
Updated : November 27, 2017 7:40 IST
Congress releases 3rd list of 76 candidates for second phase
Congress releases 3rd list of 76 candidates for second phase

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। (असेंबली चुनाव 2017: गुजरात में आज 4 रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी)

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस द्वारा जारी सूची के अनुसार दीसा से गोवाभाई एच राबारी, पाटन से डॉक्टर किरीट पटेल, कडी (सुरक्षित) सीट से रमेश भाई चावडा, मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेश भाई सी पटेल, कालोल से बलदेव जी सी ठाकोर, नरोडा से प्रकाश डी तिवारी, मणिनगर से श्वेता ब्रह्मभट्ट, गोधरा से राजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

गुजरात विधानसभा के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान होंगे। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिये कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की सूची

सीट उम्मीदवार

वाव गनीबेन ठाकोर
धानेरा नाथा भाई पटेल
दंता-एसटी कांतीभाई के खरादी
पालनपुर महेशकुमार ए पटेल
दीसा गोवाभाई एच राबारी
कांकरेज दिनेश जालेरा
पाटन डॉ. किरीट पटेल
खेरालू रामजी एस ठाकोर
उंझा डॉ. आशाबेन डी पटेल
विशनगर महेश पटेल
बाचाराजी भरत ठाकोर
कडी-एससी रमेशभाई चावडा
मेहसाणा जीवाभाई पटेल
वीजापुर नाथाभाई पी पटेल
हिम्मतनगर कमलेश पटेल
खिड़ब्रह्मा-एसटी अश्विन एम कोतवाल
भिलौड़ा-एसटी डॉ. अनिल जे जोशियारा
मोडासा राजेंद्रसिंह एस ठाकोर
बयाड धवल सिंह जाला
प्रंतीज महेंद्र सिंह के बरैया
दहेगम कामिनीबा बी राठौर
गांधीनगर-दक्षिण गोविंद ठाकोर
मनसा सुरेश भाई सी पटेल
कालोल बलदेव जी सी ठाकोर
साणंद पुष्पाबेन जोरूभाई दभी
घाटलोडिया शशिकांत वी पटेल
वेजलपुर मिहिर शाह
एलिसब्रिज विजय दवे
नारनपुरा नितिन के पटेल
निकोल इंद्रविजय सिंह गोहिल
नरोडा ओमप्रकाश डी तिवारी
ठक्कर बापानगर बाबूभाई मंगोकिया
अमराई वाड़ी अरविंद सिंह वी चव्हाण
दरियापुर गयासुद्दीन एच शेख
मणिनगर श्वेता ब्रह्मभट्ट
दनिलमड़ा-एससी शैलेष एम परमार
साबरमती जीतू भाई पटेल
दसकरोई पंकजभाई सी पटेल
धंधुका राजेश कोली
खंभाट खुशमन भाई पटेल

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement