नई दिल्ली: हाल ही में गुजरात में उम्मीदारों की लिस्ट जारी होने के बाद कई शहरों में हंगामा देखने को मिल रहा है। इस पूरे हंगामे की एक बड़ी वजह पाटीदारों की नाराजगी सामने आ रही है। दरअसल कांग्रेस द्वारा जो लिस्ट जारी की गई है उससे हार्दिक पटेल के समर्थक पाटीदार नेता काफी नाराज हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद, सूरत और भावनगर जैसे इलाकों में कल रात से खूब हंगामा शुरु कर दिया है। इस लिस्ट के जारी होने के कारण पाटीदार नेताओं के बीच फूट भी पड़ गई है।
बता दें कि कांग्रेस ने उन लोगों को उम्मीदवार घोषित कर दिया है जो हार्दिक पटेल के सहयोगी रहे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल ये नहीं चाहते थे कि उन लोगों को टिकट दी जाए, और जैसे इन नामों का ऐलान किया गया तभी हंगामा शुरु हो गया। हार्दिक के समर्थकों ने सूरते में कांग्रेस के दफ्तर मे जमकर तोड़ फोड़ की। वहीं अब सोमवार की शाम को कांग्रेस के साथ डील का ऐलान करना है।
गौरतलब है कि कल ही शाम को ही हार्दिक के समर्थकों और कांग्रेस नेताओं की बैठक में आरक्षण फॉर्मूले पर डील फाइनल हुई थी। आज हार्दिक को राजकोट में इस बात का ऐलान करना है, लेकिन उससे पहले ही ये हंगामा शुरु हो गया है।