Highlights
- किसान कानून वापस लेकर केंद्र सरकार ने आज अपना अपराध स्वीकार कर लिया-सुरजेवाला
- देश की जनता हर हाल में सरकार के अपराध की सजा तय करेगी-सुरजेवाला
- बीजेपी को यह डर था कि वह पांच राज्यों में चुनाव हार जाएगी-सुरजेवाला
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और मुख्य सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार को परास्त करने के लिए जनता को एक अचूक अस्त्र मिल गया है। सुरजेवाला ने कहा है कि किसान कानून वापस लेकर केंद्र सरकार ने आज अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "700 से अधिक किसानों से आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया और लखीमपुर खीरी में ते देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे और उसके सहयोगियों ने किसानों को अपनी जीप के टायर के नीचे कुचल दिया, पर मोदी सरकार ने आज अपना अपराध स्वीकार कर लिया, अब बारी है किसानों के साथ मजदूरों के साथ मेहनतकशों के साथ मिलकर अपराध की सजा तय करने की जो देश की जनता हर हाल में तय करेगी। जनता को एक अचूक अस्त्र मिल गया है सरकार को परास्त करने का।"
सुरजेवाला ने कहा कि कृषि कानूनों के वापस होने का जितना श्रेय किसानों के आंदोलन को जाता है उतना ही श्रेय भारतीय जनता पार्टी के उस डर को भी जाता है जिसकी वजह से उनको आशंका थी कि वे 5 राज्यों में चुनाव हार जाएंगे।