नई दिल्ली: कांग्रेस ने ललित मोदी विवाद में आज वित्त मंत्री अरूण जेटली के राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व IPL प्रमुख को कथित रूप से क्लिीन चिट देने को लेकर निशाना साधा और इसे स्पष्ट रूप से लीपापोती की कार्रवाई करार दिया।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह स्पष्ट रूप से लीपापोती है। हमारा वित्त मंत्री पर राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह और ललित मोदी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय 'ED' की जांच को प्रभावित करने का आरोप हैं।
आजाद ने आश्चर्य जताया कि जब ईडी कालेधन को परिवर्तित करने के इन संदेहपूर्ण लेनदेन की जांच कर रही है ऐसे में जेटली ने वसुंधरा राजे और ललित मोदी को क्लीन चिट कैसे दे दी। गौरतलब है कि ईडी वित्त मंत्रालय के अधीन है।
यह पूछे जाने पर कि इस कथित लीपापोती के लिए कांग्रेस वित्त मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांग रही है आजाद ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के जवाब का इंतजार कर रही है क्योंकि प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री क्या कहते हैं यह सुनने के बाद हम अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने जेटली से पूछा कि वह दुष्यंत और ललित मोदी के बीच हुए 11 करोड़ रूपये के लेनदेन को वाणिज्यिक लेने देन कैसे बता सकते हैं । वह वसुंधरा राजे और उनके पुत्र को क्लीन चिट कैसे दे रहे हैं।