नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य मामले पर गुरूवार को कांग्रेस ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने हाथ में मक्का लेकर नारेबाजी की जिसपर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, अबतक 10 फीसदी किसानों को भी समर्थन मूल्य नही मिलता, ये पूरी तरह से सरकार की जूमलेबाजी है, एक तरफ लागत का दाम 4 गुणा बढ़ गया, पेट्रोल-डीजल, खाद का दाम बढ़ गया।
सरकार को सबक सिखाने का काम अब किसान करेगा
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि समर्थन मूल्य में चार साल कोई वृद्धि नही की और आखिरी साल में जो वृद्धि बताई वो भी किसानों को हाथों में नही मिली। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज देश का किसान आत्महत्या कर रहा है, इस सरकार को सबक सिखाने का काम अब किसान ही करेगा।
14 ख़रीफ़ फसलों पर 50 फीसदी एमएसपी देने को दी थी मंजूरी
कांग्रेस फसलों के कुल खर्च के आकलन में जमीन के खर्च को शामिल ना करने के फैसले पर इससे पहले सवाल उठा चुकी है। चुनावी साल में संकट झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 14 ख़रीफ़ फसलों की लागत से 50 फीसदी या उससे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी थी, जिसे कांग्रेस ने खारिज करते हुए इसे एक और ‘जुमला’ और ‘चुनावी लॉलीपॉप’ करार दिया था।