Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात-हिमाचल में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने देखी ‘स्टार वार्स’ फिल्म

गुजरात-हिमाचल में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने देखी ‘स्टार वार्स’ फिल्म

राहुल सिनेमा हॉल के J पंक्ति में बैठे थे हालांकि राहुल को जब ये लगा कि इसकी खबर मीडिया को मिल सकती है तो वो शो खत्म होने से पहले ही वहां से वापस निकल गए...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 19, 2017 21:52 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: कल गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे आए जिसमें कांग्रेस की हार हुई। उसके बाद बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल होने के लिए नरेन्द्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं को भाषण दिया लेकिन राहुल गांधी हार की टेंशन को कम करने के लिए फिल्म देखने निकल गए। गुजरात और हिमाचल में हार के बाद राहुल गांधी ने अपने चार-पांच करीबी दोस्तों के साथ फिल्म देखी।

राहुल Star Wars फिल्म देखने गए थे। पीवीआर चाणक्य सिनेमा हॉल में शाम 7:40 का शो था। राहुल सिनेमा हॉल के J पंक्ति में बैठे थे हालांकि राहुल को जब ये लगा कि इसकी खबर मीडिया को मिल सकती है तो वो शो खत्म होने से पहले ही वहां से वापस निकल गए।

हो सकता है फिल्म देखकर राहुल का मूड फ्रैश हुआ हो अब वो फ्रेश मूड से गुजरात के नतीजों का विश्लेषण कर सकेंगे और जब राहुल गांधी गुजरात की जनता के फैसला का विश्लेषण करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि बीजेपी को जिन इलाकों में हार मिली वहां न GST की बात थी और न गुजरात मॉडल की। बीजेपी को सौराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में कम वोट मिले वहां दो मुद्दे थे। एक तो कपास और मूंगफली के दाम का जिसकी शिकायत किसान को थी। और दूसरा मुद्दा इन इलाकों में रहने वाले फिशरमैन का।

सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे  इलाकों में GST का असर माना जा रहा था वहां कांग्रेस की बुरी हार हुई है। जहां पाटीदारों का असर माना जा रहा था वहां भी बीजेपी  ने कांग्रेस से बेहतर परफोर्म किया है। राहुल गांधी ने बार बार गुजरात मॉडल पर अटैक किया लेकिन गुजरात की 49 फीसदी जनता ने मोदी के नाम पर वोट दिया। हो सकता है राहुल गांधी जब समीक्षा करें तो उन्हें ये बातें समझ में आ जाएं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement