Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल ने मोदी सरकार की कृषि नीति को दिया 'F' ग्रेड, कहा- किसानों की कर्ज माफी में केंद्र का योगदान शून्य

राहुल ने मोदी सरकार की कृषि नीति को दिया 'F' ग्रेड, कहा- किसानों की कर्ज माफी में केंद्र का योगदान शून्य

राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: May 03, 2018 11:42 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'असफल' करार देते हुए आज कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर निजी बीमा कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं।

कर्नाटक में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे राहुल ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में श्री मोदी का रिपोर्ट कार्ड: राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा।'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है।''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल आरोप लगाया था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना’ बन गई है। किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं और कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement