Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, जून में पार्टी को मिल जाएगा नया निर्वाचित अध्यक्ष

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, जून में पार्टी को मिल जाएगा नया निर्वाचित अध्यक्ष

कांग्रेस ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि इस साल जून में उसका नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 22, 2021 16:14 IST
Congress President June, Congress President, Congress President Election,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/INCINDIA मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘जून, 2021 में कांग्रेस का नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा।’

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि इस साल जून में उसका नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा। पार्टी के बयान से साफ है कि अब कांग्रेस अपने अध्यक्ष पद के लिए अब जून से पहले चुनाव नहीं करवाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने मई में संगठन के चुनाव कराने की पेशकश की थी, लेकिन CWC के सदस्यों ने 5 प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव का आग्रह किया।’

‘जून, 2021 में कांग्रेस का नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा’

मीडिया से बात करते हुए वेणुगोपाल ने कहा, ‘जून, 2021 में कांग्रेस का नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा।’ सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद मई में कराने का प्रस्ताव रखा था। चुनाव प्राधिकरण ने 29 मई को अधिवेशन कराए जाने की भी पेशकश की थी। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सिब्बल और आजाद ने सक्रिय अध्यक्ष की मांग दोहराई
बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उपचुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग फिर उठाई। वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से उनका नेतृत्व करें। सुरजेवाला के अलावा कई अन्य नेता भी राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement