नई दिल्ली: कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की संयुक्त बैठक के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि कल तीनों पार्टियों की बैठक दौबारा होगी। इसके अलावा तीनों पार्टियों की बैठक पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण कहा कि तीन प्रमुख नेताओं की बैठक हुई कई मुद्दों को हल किया है लेकिन कुछ पर चर्चा जारी है।
पृथ्वीराज चव्हाण नें कहा कि पहली बार 3 पार्टी के नेता एकसाथ बैठे है। उन्होनें कहा कि हमने तय किया है कि पूरी बाते फाइनल होने के बाद आपके पास आएंगे, आधी अधूरी बात लेकर जनता में नही जाएंगे। जब हम तीनों आपके सामने आएंगे सभी प्रश्नों का जवाब देंगे।
महाराष्ट्र में तीनों दलों की बैठक के बाद जहां एनसीपी नेता शरद पवार उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बता चुके है। शरद पवार ने कहा है कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है और उनकी लीडरशिप में यह सरकार बनेगी।