मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना मिलकर शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शनिवार को तीनों दलों के नेता विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेंगे, संजय राउत ने कहा है कि इसके लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने का समय मांगा जाएगा। हालांकि संजय राउत ने यह बयान ऑफ कैमरा दिया है।
संजय राउत ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को विधायकों के समर्थन की जो चिट्ठी सौंपी जाएगी उसपर सभी विधायकों के हस्ताक्षर होंगे। संजय राउत ने यह भी बताया कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद बांटे जाने के मुद्दे पर अभी चर्चा नहीं हुई है लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं है।
संजय राउत ने कैमरा के ऊपर जो बयान दिया है उसमें फिर दोहराया है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और राज्य में दिसंबर से पहले सरकार का गठन हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान शुक्रवार को हो सकता है।