नई दिल्ली. साल 2014 से अबतक भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है। राजनीतिक जानकार इसका श्रेय नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके साथ काम करने वाली टीम को देते हैं। राजनीतिक जानकारों का तो ये भी कहना है कि मोदी-शाह के 'कॉम्बो' में अपने विरोधियों के वोट बेस को डेंट करने के ही नहीं बल्कि विरोधियों को अपने साथ लाने की भी ताकत हैं। कुछ ऐसे ही दावों को सही साबित करने वाला एक वीडियो भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा ट्वीट किया गया है।
बग्गा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति जिसके कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक सचिव होने का दावा किया जा रहा है, कहता है कि वो भारतीय जनता पार्टी को वोट करता है क्योंकि उसे भाजपा पसंद है।
50 सेकेंड के इस वीडियो में कोई व्यक्ति विकास दुबे नाम के शख्स से सवाल करता है कि वो किस पार्टी से जुड़ा है, तो शख्स जवाब देता है कि वो कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है और ब्लॉक का महासचिव है। हालांकि जब उससे पूछा जाता है कि वो किसे वोट करता है, जो विकास नाम का ये शख्स कहता है कि वो बीजेपी को वोट करता है क्योंकि उसे बीजेपी अच्छी लगती है।
देखिए वीडियो