Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता शशि थरूर का शायरना बयान, 'मंजिल तक भले ना पहुंचे हों पर सफ़र अच्छा रहा'

कांग्रेस नेता शशि थरूर का शायरना बयान, 'मंजिल तक भले ना पहुंचे हों पर सफ़र अच्छा रहा'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफ़र अच्छा रहा, भले ही मंज़िल तक ना पहुंचे हों।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 18, 2017 12:39 IST
Shashi Tharoor- India TV Hindi
Shashi Tharoor

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफ़र अच्छा रहा, भले ही मंज़िल तक ना पहुंचे हों। थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, “पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है, यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया।” 

उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहां मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमज़ोर हुई है। चुनाव परिणाम को जनता द्वारा राहुल के दावों को ख़ारिज करने और मोदी के विकास को स्वीकार करने के सवाल पर थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नज़रिए से ना देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं, इसलिए कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है। 

आपको बता दें कि अभी तक सभी 182 सीटों पर रुझान आ चुके हैं जिनमें बीजेपी 108, कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को संपन्न हुई है। पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई जबकि 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान हुआ। पहले दौर के मतदान में 977 चुनावी मैदान में थे जबकि दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement