नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने रेप की बढ़ती वारदातों पर तंज कसा है। पूरे देश में मासूमों से दरिंदगी पर कोहराम मचा है लेकिन रेणुका चौधरी को ऐसे मामलों में फिल्मी डायलॉग याद आ रहे हैं। पटना के एक कार्यक्रम में फिल्म शोले का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कोई लड़की रेप की शिकायत लेकर थाने पहुंचती है तो उससे ये सवाल पूछा जाता है कि 'कितने आदमी थे'।
रेणुका चौधरी ने कहा, 'कोई महिलाएं बाहर नहीं निकलती हैं आजकल क्योंकि एक जमाने में शोले फिल्म में वो क्या था शत्रुघ्न जी? हां, अरे वो सांभा कितने आदमी थे मगर आज के दिन के जब लड़की से घर के बाहर निकलती और उसका रेप हो जाता है तो जब थाने में जब जाते हैं, तो यही सवाल पूछते हैं बेटी कितने आदमी थे?'
देखिए वीडियो-
वहीं, आपको बता दें कि देश में बढ़ती रेप की घटनाओं और कठुआ कांड पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी बेतुका बयान दिया है। गंगवार ने कहा है कि इतने बड़े देश में रेप की एक दो घटनाएं हो जाती हैं इसे तुल देना ठीक नहीं। गंगवार यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं को रोका नहीं जा सकता।
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में होती हैं कभी-कभी रोका नहीं जा सकता है। सरकार सब जगह सक्रिय है, तत्पर है कार्रवाई कर रही है, ये सबको दिख रहा है। इतने बड़े देश में एक-दो घटना अगर हो जाए तो केवल उसको ही बतंगड़ बनाकर काम किया जाए, ये भी उचित नहीं है... प्रभावी कदम सरकार उठा रही है...ये समझ में आना चाहिए।'