नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के 84वें महाधिवेशन के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शायरी के माध्यम से बीजेपी और RSS पर करारा हमला बोला है। खड़गे ने BJP और RSS के लोगों को इंसानियत का खून पीने वाला बताया। इस महाधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष विधायक दल के नेता और पार्टी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
खड़के ने शायरी बोलते हुए कहा, ‘तिमिर को रोशनी कहते हुए अच्छा नहीं लगता, मुझे गम को खुशी कहते हुए अच्छा नहीं लगता, लहू इंसानियत को जो दिन-रात पीते हैं RSS-BJP के लोग, उनको इंसान कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता।’ गौरतलब है कि जब खड़गे यह बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावा खड़गे ने कहा, ‘आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हम एक बार फिर कर्नाटक को जीत लेंगे। हमें आपकी मदद की जरूरत है। जिस तरह BJP और RSS के कार्यकर्ता हर दरवाजे पर जा रहे हैं, ठीक उसी तरह आप भी करें और कर्नाटक में हमारी मदद करें।’
पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है। महाधिवेशन के दौरान ज्यादातर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की पारंपरिक सफेद रंग की टोपी पहन रखी थी। महाधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारियों और डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी में नया अध्याय जुड़ा है और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने और देश को आगे ले जाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।