Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकपाल गठित नहीं हुआ क्योंकि राफेल की सच्चाई सामने आ जाती: कांग्रेस

लोकपाल गठित नहीं हुआ क्योंकि राफेल की सच्चाई सामने आ जाती: कांग्रेस

सिब्ब्ल ने सवाल किया, हम निर्मला जी से पूछना चाहते हैं कि आपको कैसे मालूम कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश है? शायद उन्हें मोदी जी ने बताया होगा कि आप बोल दीजिए, मैं तो बोल नहीं सकता।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 25, 2018 22:57 IST
कांग्रेस के वरिष्ठ...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राफेल मामले को लेकर मंगलवार को भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी रखा और दावा किया कि प्रधानमंत्री ने लोकपाल का गठन नहीं किया क्योंकि राफेल की सच्चाई सामने आ जाती।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण जी कहती हैं कि ये कांग्रेस की साजिश है। अब कांग्रेस पार्टी तो पेरिस में नहीं थी। हमारा तो 126 राफेल विमानों का वास्विक सौदा था। हम तो चाहते थे कि राफेल सौदा आगे बढ़े।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम निर्मला जी से पूछना चाहते हैं कि आपको कैसे मालूम कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश है? शायद उन्हें मोदी जी ने बताया होगा कि आप बोल दीजिए, मैं तो बोल नहीं सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते थे कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा। अब उनको अपना नारा बदल देना चाहिए कि ना मैं बताऊँगा, ना बताने दूंगा।’’

सिब्बल ने कहा, ‘‘अब पता चला कि लोकपाल की नियुक्ति क्यों नहीं हुई। लोकपाल होता तो सारी सच्चाई सामने आ जाती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप अच्छे दिन भूल जाओ और सच्चे दिन लाओ। सच्चाई बता दो कि क्यों आपने ये किया, किस वजह से ये किया, क्या मानसिकता थी?’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement