Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. खून से चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ

खून से चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के पार्षद संदीप तंवर ने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 24, 2020 19:00 IST
Congress leader blood letter demanding Rahul gandhi to be president of the party । खून से चिट्ठी लिख
Image Source : INDIA TV/PTI खून से चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ 

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होता इसको लेकर अभी चर्चा जारी है। फिलहाल सूत्रों से खबर है कि सोनिया गांधी अगले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बनी रहेंगी। इस बीच कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जो चाहता है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें। ऐसे ही एक नेता हैं, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के पार्षद संदीप तंवर, जिन्होंने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है।

पढ़ें- सोनिया गांधी फिलहाल कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, इस्तीफा नामंजूर- सूत्र

संदीप तंवर ने एक वीडियो जारी कर कहा, ""कल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें पता लगा कि कुछ लोग राहुल गांधी के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं तो मैंने अपने खून से पत्र लिखकर सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि पिछले 10 सालों में सोनिया गांधी-प्रियंका गांधी ने इस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है और राहुल गांधी ने सड़क से लेकर संसद तक लोगों की आवाज उठाई है और इसके अलावा कांग्रेस में किसी नेता ने देश की जनता के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया है। लिहाजा राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने चाहिए।"

पढ़ें- सोनिया चाहती हैं अनुशासनहीनता करने वालों पर हो एक्शन, सूत्रों के हवाले से खबर

Congress leader blood letter demanding Rahul gandhi to be president of the party । खून से चिट्ठी लिख

Image Source : INDIA TV
खून से चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ 

CWC की बैठक में सोनिया ने पद छोड़ने की पेशकश की

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोमवार को पद छोड़ने की पेशकश की, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष के तौर अब काम नहीं करना चाहती।

पढ़ें- आखिर CWC की बैठक में बात क्या हुई थी? गुलाम नबी आजाद ने दी जानकारी

एक सूत्र ने कहा कि इसके बाद मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें। नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी तूफान आया गया जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई।

पढ़ें- अरुण जेटली की क्यों खलती है कमी, बीजेपी नेताओं ने बताए कारण

हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement