Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी की चीन यात्रा 'पूरी तरह से नाकाम' : कांग्रेस

पीएम मोदी की चीन यात्रा 'पूरी तरह से नाकाम' : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्की चीन यात्रा को 'पूरी तरह से नाकाम' करार दिया है। साथ ही विदेशी धरती पर विपक्षी दलों और नेताओं पर निशाना साधने की

Agency
Updated : May 17, 2015 13:41 IST
पीएम मोदी की चीन...
पीएम मोदी की चीन यात्रा 'पूरी तरह से नाकाम' : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्की चीन यात्रा को 'पूरी तरह से नाकाम' करार दिया है। साथ ही विदेशी धरती पर विपक्षी दलों और नेताओं पर निशाना साधने की उनकी 'आदत' के लिए उनकी निंदा की है।

 
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (IOC) ने एक बयान में कहा कि यह 'निंदनीय एवं अस्वीकार्य' है। पार्टी ने कहा कि मोदी को सलाह दी जाएगी कि वह आरएसएस (RSS) प्रचारक के रूप में नहीं देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करें।
 
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए एआईसीसी के संवाद विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी ने 'विपक्ष पर अपमानजनक निशाना साधने के लिए एक बार फिर अपनी चीन यात्रा का उपयोग किया है और अपनी डफली खुद बजा रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि देश की पिछले 67 साल की उपलब्धियों को विदेशी धरती पर नकारना अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा से चीन तक प्रधानमंत्री अपनी ऐतिहासिक भूल बार-बार दोहरा रहे हैं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को सलाह दी जाएगी कि वह आरएसएस प्रचारक के रूप में नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की मिश्रित संस्कृति पर गौर करते हुए कार्य करें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement